Sunday, September 13, 2009

लैपटॉप नहीं ‘नेटबुक"

मोबाइल फोन बनाने वाली भारत की सबसे लोकप्रिय कम्पनी नोकिया ने पिछले दिनों लैपटॉप का उत्पादन शुरू करने की घोषणा की थी। नए बाजारों में अपने अवसर तलाशता यह लैपटॉप ज्यादा खूबियों के साथ पेश हुआ है।
जर्मनी के स्टटगार्ट में चल रहे नोकिया वर्ल्ड09 में नए ‘नोकिया बुकलेट 3जी’ दिखाई दिया। नोकिया के लैपटॉप असल में ‘नेटबुक’ हैं, जो माइक्रोसॉफ्ट विंडो सॉफ्टवेयर और इंटेल का एटम प्रोसेसर के साथ आते हैं।

इस कार्यक्रम में नोकिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष ऑइली-पेक्का कालास्वुओ अपना भाषण देते हुए। उनके पीछे कम्पनी के नए लैपटॉप की तस्वीर दिखाई दे रही है। नोकिया के पहला नेटबुक ‘नोकिया बुकलेट 3जी’ की बैटरी लगातार 12 घंटे तक चलेगी। इसका वजन सवा किलोग्राम होगा।




No comments:

Post a Comment